भाजपा ने बड़सर में बड़े हर्ष और राष्ट्रगौरव के साथ मनाया जिला स्तरीय कारगिल विजय दिवस शहीदों को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

शहीद परिवारों व पूर्व सैनिकों का किया गया भव्य सम्मान

भाजपा ने बड़सर में बड़े हर्ष और राष्ट्रगौरव के साथ मनाया जिला स्तरीय कारगिल विजय दिवस शहीदों को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

बड़सर, 26 जुलाई।

भारतीय जनता पार्टी बड़सर मंडल द्वारा आजादी के अमर सपूतों के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए शनिवार को कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ भव्य राष्ट्रगौरव और सैनिक सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम न केवल एक आयोजन था, बल्कि यह एक संवेदनशील, प्रेरणादायक और भावनात्मक समर्पण था उन रणबांकुरों के नाम, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर तिरंगे की शान को ऊंचा रखा।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने वाले सम्माननीय अतिथि

इस गौरवशाली अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने की। उनके साथ मंच पर सेवानिवृत्त कर्नल एस. सी. शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने स्वयं देश की रक्षा में लंबी सेवा दी है।

इस अवसर पर बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, नादौन के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, भोरंज की पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी, भोरंज के पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान, भाजपा नेता अजय रिंटू, बड़सर भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल एवं संजीव शर्मा, तथा हमीरपुर जिला की सभी विधानसभाओं के मंडल अध्यक्षगण ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने इस अवसर पर कहा:

> "कारगिल विजय केवल एक सैन्य जीत नहीं, यह भारत माता के उन वीर सपूतों के अद्वितीय पराक्रम और मातृभूमि के प्रति सर्वोच्च समर्पण का प्रतीक है। हम उन परिवारों के भी ऋणी हैं, जिन्होंने अपने लाल देश के लिए न्यौछावर कर दिए। भाजपा बड़सर मंडल आज उन्हें केवल श्रद्धांजलि नहीं दे रहा, बल्कि यह संकल्प दोहरा रहा है कि हम हमेशा उनके परिवारों के साथ खड़े रहेंगे।"

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार और भाजपा संगठन पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।

कर्नल (से.नि.) एस. सी. शर्मा ने कहा:

> "मैं स्वयं कारगिल युद्धकाल के उन कठिन दिनों का साक्षी रहा हूं। यह युद्ध हमें यह याद दिलाता है कि देश की सुरक्षा केवल एक नीति नहीं, बल्कि सैनिकों की नस-नस में बहती भावना है। मैं भाजपा बड़सर मंडल को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों को वह मान-सम्मान दिया, जिसके वे वास्तविक अधिकारी हैं। यह आयोजन हर देशभक्त नागरिक के लिए एक प्रेरणा है।"

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा:

> "जब बर्फीली चोटियों पर जवान सीना ताने खड़ा होता है, तब हमें यहां घर में चैन की नींद नसीब होती है। कारगिल विजय दिवस एक स्मरण है कि आज़ादी की कीमत क्या होती है। भाजपा का यह प्रयास सराहनीय है कि वह नई पीढ़ी को इस बलिदान से जोड़ने का कार्य कर रही है।"

पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों का सम्मान

इस अवसर पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों को मंच पर सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया गया, उन्हें शॉल, सम्मान-पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। सम्मान प्राप्त करते समय अनेक शहीद परिजनों की आँखें नम थीं, पर गर्व से भरी हुईं। मंच पर खड़े नेता और कार्यकर्ता भी भावुक हो उठे।

भाजपा की राष्ट्रसेवा की परंपरा

कार्यक्रम में वक्ताओं ने यह दोहराया कि भाजपा के लिए राष्ट्र प्रथम, सेना सर्वोपरि, और शहीदों का सम्मान अमर संकल्प है। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना की शक्ति, रक्षा नीति की सुदृढ़ता, और सैनिक कल्याण हेतु लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि:

> "भाजपा की विचारधारा राष्ट्रवाद की जड़ में है। सैनिकों का सम्मान केवल भावनात्मक विषय नहीं, बल्कि यह हमारी नीतिगत प्राथमिकता है।"

जनआंदोलन का स्वरूप

इस आयोजन में भाजपा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, पूर्व सैनिक संगठन, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर इस आयोजन को जनआंदोलन का रूप दिया।

कार्यक्रम स्थल को राष्ट्रीय ध्वजों, पोस्टरों, शौर्य-चित्रों और देशभक्ति नारों से सजाया गया था।

‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, ‘अमर रहे कारगिल के शहीद’ जैसे नारों से संपूर्ण वातावरण ओज और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा।