कारगिल विजय दिवस पर समीरपुर मंडल में शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों का सम्मान

कारगिल विजय दिवस पर समीरपुर मंडल में शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों का सम्मान

समीरपुर, 26 जुलाई:

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर समीरपुर में एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों — स्वामी दास चंदेल, राजकुमार व पवन कुमार — को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा।

धूमल ने कहा कि "कारगिल युद्ध ने पूरे देश को एकजुट किया। हमारे वीर जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी अद्भुत पराक्रम दिखाया और दुश्मन को करारा जवाब दिया। कारगिल विजय दिवस हमें हर वर्ष यह याद दिलाता है कि भारत माता के सपूत अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा करते हैं।”

इस अवसर पर भाजपा समीरपुर मंडल द्वारा शहीदों के परिजनों को ससम्मान आमंत्रित कर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया। शहीद पवन कुमार के पिता जगन्नाथ, शहीद राजकुमार के भाई राजवीर सिंह और शहीद स्वामी दास चंदेल के परिजनों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष अभयवीर सिंह लवली ने इस अवसर पर कहा कि "प्रो. प्रेम कुमार धूमल कारगिल युद्ध के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने प्रदेश में सैनिकों एवं शहीद परिवारों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। साथ ही वे देश के पहले सांसद थे जिन्होंने संसद में वन रैंक वन पेंशन (OROP) की आवाज उठाई। आज यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने इस मुद्दे को अमलीजामा पहनाया और अब देश के लाखों सैनिकों को इसका लाभ मिल रहा है।”

लवली ने आगे कहा, "उसी दौर में भाजपा के संगठन मंत्री रहे श्री नरेंद्र मोदी आज देश के प्रधानमंत्री हैं। आज जब उन्होंने कारगिल जाकर जवानों से भेंट की, तो यह पूरे देश के लिए गर्व और भावनात्मक जुड़ाव का क्षण था। यह नेतृत्व देश के सैनिकों के मान-सम्मान और कल्याण को लेकर पूरी तरह समर्पित है।”

कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री एडवोकेट संजीव कुमार, कैप्टन मनमोहन सिंह, बराडा पंचायत प्रधान अनिल परमार, परसोत्तम चौहान, प्रधान कमलेश शर्मा, प्रमिला देवी, सूबेदार अजय धूमल, सूबेदार रमेश चंद, सूबेदार वीरेंद्र, मनोज चंद, सुरेश कुमारी, ध्यान सिंह मुसाफिर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया। सभी ने उनके बलिदान को स्मरण करते हुए राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।