कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने शौर्य मशाल यात्रा निकाली

भाजपा मंडल शहरी एवं ग्रामीण हमीरपुर ने किया आयोजन

कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने शौर्य मशाल यात्रा निकाली

आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर गांधी चौक हमीरपुर से शहीदी स्मारक स्थल तक एक शौर्य मशाल यात्रा निकाली गई। जिसमें विधायक हमीरपुर आशीष शर्मा और विधायक बड़सर इन्द्रदत्त लखनपाल की अगुवाई में भाजपा मंडल शहरी एवं ग्रामीण के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस यात्रा के दौरान शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सभी सैनिकों को नमन किया गया। विधायक आशीष ने कहा कि शौर्य मशाल यात्रा का उद्देश्य कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम की गाथा को जन जन तक पहुंचाना व उनकी याद में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस यात्रा में शामिल लोगों ने शहीद सैनिकों के प्रति सम्मान और श्रद्धा प्रकट की और उनके परिवारों को भी नमन किया। इस दौरान अभी सेवारत पर पूर्व सैनिकों के देश के लिए दी गई उनकी सेवाओं के लिए नमन किया। विधायक आशीष शर्मा और इन्द्रदत्त लखनपाल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें शहीद सैनिकों के बलिदान की याद दिलाता है और हमें उनके प्रति सम्मान और श्रद्धा प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में देशभक्ति और सैन्य बलों के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है।शौर्य मशाल यात्रा के दौरान लोगों ने सेना एवं देश के जयकारे लगाए और शहीद सैनिकों के सम्मान में नारे लगाए। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शहरी श्रीपाल शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष जसवीर सिंह, महामंत्री, तेन सिंह, राजेश ठाकुर, प्रमोद पटियाल, सुरेश सोनी, अजय रिंटू सहित पूर्व सैनिक व अन्य मौजूद रहे।