ग्राम पंचायत में आवारा पागल कुत्तों से ग्रामीण परेशान, पशुधन भी खतरे में- उषा बिरला

ग्राम पंचायत में आवारा पागल कुत्तों से ग्रामीण परेशान, पशुधन भी खतरे में- उषा बिरला

ग्राम पंचायत दडूही की प्रधान उषा बिरला ने एक गंभीर समस्या पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में आवारा और पागल कुत्तों की बढ़ती संख्या से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है। ये कुत्ते न केवल राह चलते लोगों पर व जो बच्चे पैदल स्कूल जाते हैं  हमला कर रहे हैं, बल्कि पालतू पशुओं के लिए भी बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं।

ग्रामीणों और खुद ग्राम पंचायत प्रधान उषा बिरला  द्वारा जब इस समस्या की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई, तो संबंधित विभाग द्वारा शिकायत दर्ज करने से ही मना कर दिया गया। इस पर ग्रामीणों में आक्रोश है और वे प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत की प्रधान श्रीमती उषा बिरला ने बताया कि पंचायत स्तर पर इस तरह की समस्या से निपटने के लिए न तो कोई विशेष प्रावधान है और न ही कोई प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से अपील की है कि इस गंभीर समस्या का संज्ञान लिया जाए और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीण सुरक्षित रूप से खेतों में काम कर सकें और अपने पशुओं की रक्षा कर सकें।

गांव के लोगों की मांग है कि पशु पालन विभाग या प्रदेश सरकार  की ओर से टीम भेजी जाए जो इन कुत्तों को पकड़कर उनका इलाज व नसबंदी करे, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचा जा सके।