कांग्रेस स्पष्ट करे पाकिस्तान के प्रति अपना रवैया: भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कांग्रेस के प्रवक्ता द्वारा दिए गए बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भाजपा का भारत के प्रति दृष्टिकोण और राष्ट्रवाद की नीति बिल्कुल स्पष्ट है, जबकि कांग्रेस को अपने पाकिस्तान-प्रेम और तुष्टीकरण की राजनीति पर देश को जवाब देना चाहिए।
राकेश ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं को इतिहास पढ़ने की सलाह देते हुए पूछा कि पाकिस्तान का निर्माण किसके समर्थन से हुआ? कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A जैसे प्रावधान किसको खुश करने के लिए लाए गए थे? 1971 में सेना द्वारा लाहौर तक जीता पाकिस्तान व 93,000 पाकिस्तानी युद्धबंदियों को बिना किसी शर्त छोड़े जाने का भारत को क्या लाभ हुआ?
उन्होंने यह भी उठाया कि हिंदू बहुल क्षेत्र जैसे जैसोर, खुलना और फरीदपुर पाकिस्तान में क्यों चले गए और किसके दबाव में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा से बाहर रखने की अनुमति दी गई?
राकेश ठाकुर ने यूपीए सरकार द्वारा दिल्ली स्थित आईटीओ पर बक्फ बोर्ड को 123 सरकारी संपत्तियां दिए जाने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब 1998 में केंद्र में एनडीए की सरकार थी, तब माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने सुरक्षा बलों को खुली छूट दी थी जिससे भारत की हर इंच भूमि की रक्षा की जा सकी।
उन्होंने कहा कि आज जब नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी है, तो वहां शांति की राह बन रही है, परंतु कांग्रेस के कुछ नेता पाकिस्तान की भाषा बोलकर देश की एकता को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।
ठाकुर ने कहा कि विशेष संसद सत्र की बात पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सभी परिस्थितियों का समुचित मूल्यांकन कर उचित निर्णय ले रही है। कांग्रेस को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी होगी और भारत के हित में खड़ा होना होगा।