स्व. रमां चौहान की बरसी पर भाजपा नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि, आमजन ने भी दी भावभीनी श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

स्व. रमां चौहान की बरसी पर भाजपा नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि, आमजन ने भी दी भावभीनी श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

समीरपुर मंडल के अध्यक्ष अभय वीर सिंह लवली की स्वर्गीय माता श्रीमती रमा चौहान की पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष श देशराज शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, भोरंज विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल धीमान, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्यारेलाल शर्मा, पृथ्वीराज शर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरीश शर्मा पुरुषोत्तम ठाकुर बलबीर बिरला

 विजयपाल शोहरू, अनिल ठाकुर, दिनेश ठाकुर, बोरिंग मंडल के अध्यक्ष अशोक ठाकुर, श्री अजय रिंटू, समीरपुर मंडल के मीडिया प्रभारी अनीश ठाकुर, जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा सहित भाजपा के अन्य गणमान्य नेता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित हुए और स्व. राम चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार की ओर से इंदर सिंह चौहान, विश्वजीत सिंह चौहान, अर्जुन सिंह एवं राजेंद्र सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और सभी को स्नेहपूर्वक प्रीति भोज करवा कर विदा किया।