हमीरपुर में सैनिक परिवारों की कानूनी मदद के लिए खुली विधिक सेवाएं क्लीनिक
कारगिल विजय दिवस पर आरंभ हुई नालसा की वीर परिवार सहायता योजना-2025

वीर सैनिकों के परिवारों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर वीर परिवार सहायता योजना-2025 आरंभ की। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के सैनिक बोर्डों में वीर परिवार सहायता योजना-2025 के तहत विधिक सेवाएं क्लीनिकों का शुभारंभ किया।
इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के मुख्यालय में भी विधिक सेवाएं क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। निगम के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली में आयोजित वीर परिवार सहायता योजना-2025 उदघाटन समारोह का सीधा प्रसारण दिखाया गया तथा वर्चुअल माध्यम से विधिक सेवाएं क्लीनिक हमीरपुर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर हमीरपुर के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश सचिन रघु, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी टीना मल्होत्रा, सैनिक कल्याण विभाग की ओएसडी दीप्ति मंढोत्रा, सैनिक कल्याण उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर मनोज राणा, अन्य अधिकारी, अधिवक्ता, पैरा लीगल वॉलंटियर्स, भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजन भी उपस्थित थे।
हमीरपुर में स्थापित की गई विधिक सेवाएं क्लीनिक में भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों तथा उनके परिजनों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस क्लीनिक में विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल वकील और पैरा लीगल वॉलंटियर्स कानूनी मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।