सेवा पखवाड़े के अंतर्गत “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा व मंडी जिलों में सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में संचालित 600 से अधिक “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों पर सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सेवा, समर्पण और संवेदना की भावना के साथ मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों द्वारा एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के बिभिन वरिष्ठजनों को उनके जीवन भर के योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वरिष्ठजनों को सम्मानित करने के कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों व केंद्रों के अध्यापकों ने सरस्वती वंदना के साथ व मुख्यातिथियों को पुष्पगुच्छ व हस्तनिर्मित बधाई संदेश भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर सेवानिवृत अध्यापकों, सेवानिवृत सैनिकों, योगा अध्यापकों तथा विशिष्ट अतिथियों ने, जिन्होंने समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, वाणिज्य आदि विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है, इन समारोहों मे उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। केंद्र की महिला शिक्षकों ने मुख्यातिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, "वरिष्ठजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। आपके अनुभव और मार्गदर्शन से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। सेवा पखवाड़े के माध्यम से यह हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हम उनके योगदान को सराहें और उन्हें उचित सम्मान दें।” मुख्यातिथियों ने इस अवसर पर केंद्रों में निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए अपने जीवन के विभिन्न पहलुओ को सांझा किया व छात्रों को फिट रहने, योग करने,स्वदेशी को अपनाते हुए नैतिक मूल्यों को जीवन मे अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने इस कार्यक्रम के जनक सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की इस उत्तम सोच को सराहते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रों मे छात्रों को सीमित संसाधनों के साथ अपनी शिक्षा ग्रहण करना किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन इस कार्यक्रम से छात्रों के सपनों को नई दिशा मिल रही है, उनको अपने सपनों को पूरा करने के लिए उचित संसाधनों की पूर्ति निशुल्क हो रही है जिसमे छात्रों को मुख्यता स्टडी टेबल वाले बैग, स्टेशनरी, मिल्क प्रोटीन, लर्निंग किट्स व अनलाइन कोर्स उपलब्ध करवाना शामिल है व ग्रामीण महिलाओं को घर द्वार पर रोजगार के अवसर भी सृजित करने की यह मुहिम अपने आप में सराहनीय है । “एक से श्रेष्ठ” केंद्रों के छात्रों व अध्यापिकाओं ने केंद्र पर आए हुए सभी गणमान्य अतिथियों का उनके प्रेरणादायी शुभाशीष के लिए आभार जताते हुए धन्यवाद किया।