जीएसटी नियमों में बदलाव से आम जनता एवं व्यापारियों को मिला लाभ

प्रधानमंत्री मोदी का देशभर के व्यापारियों ने किया धन्यवाद

जीएसटी नियमों में बदलाव से आम जनता एवं व्यापारियों को मिला लाभ
भारत सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी नियमों में किए गए सुधारात्मक बदलावों का लाभ जहाँ आम नागरिकों को सीधे तौर पर मिला है, वहीं इससे व्यापारिक जगत को भी बड़ी राहत प्राप्त हुई है। इन सुधारों के कारण व्यापारिक प्रक्रियाएँ सरल हुई हैं, अनावश्यक जटिलताओं में कमी आई है तथा कारोबारियों को सुविधा मिली है। इसी संदर्भ में देशभर के विभिन्न व्यापार मंडलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुए उनके इस दूरदर्शी कदम की सराहना की है। व्यापारी वर्ग ने स्पष्ट कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इन कदमों से न केवल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ होगा। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी मंडल ढटवाल-बिझड़ी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के विभिन्न व्यापार मंडलों से संवाद किया। चर्चाओं के दौरान अधिकांश व्यापार मंडलों के प्रधानों एवं पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लिखित रूप से धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किए। इस अभियान में मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल, महामंत्री रवि कानूनगो तथा मीडिया प्रभारी सोमदत्त शर्मा ने विशेष सक्रिय भूमिका निभाई और विभिन्न व्यापार मंडलों से मिलकर धन्यवाद प्रस्ताव पारित कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि— "जीएसटी सुधार वास्तव में जन-हितैषी एवं व्यापारी-हितैषी कदम है। मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार व्यापार और आम जनता के जीवन को सरल बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। यही कारण है कि व्यापारी वर्ग ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए उनका समर्थन जताया है।" भारतीय जनता पार्टी, ढटवाल मंडल ने यह विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी मोदी सरकार ऐसे ही साहसिक और लोकहितकारी निर्णय लेती रहेगी।