लगातार चौथे वर्ष भी आर्यनस दी गुरू हमीरपुर के छात्र का एनडीए में फाइनल चयन

आर्यन सिंह ने एनडीए में प्रवेश पाकर हमीरपुर का मान बढ़ाया

लगातार चौथे वर्ष भी आर्यनस दी गुरू हमीरपुर के छात्र का एनडीए में फाइनल चयन

आर्यनस दी गुरू हमीरपुर के छात्र आर्यन सिंह ने सितंबर 2024 में आयोजित एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की अखिल भारतीय प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पुणे स्थित एनडीए में प्रवेश पाया है। इससे उन्होंने अपने माता-पिता, संस्था एवं ज़िला हमीरपुर का नाम गर्व से ऊँचा किया है।

यह जानकारी प्रेस को देते हुए अकादमी के अध्यक्ष योग प्रकाश नन्दा ने बताया कि उनकी अकादमी से लगातार चौथे वर्ष एनडीए में फाइनल चयन हो रहा है।

उन्होंने बताया कि –

 • वर्ष 2021 में धनेटा (ज़िला हमीरपुर) के लेफ्टिनेंट एकान्त शर्मा,

 • वर्ष 2022 में ज़िला कुल्लू के संस्कार डौड,

 • वर्ष 2023 में हमीरपुर के अनुज शर्मा,

 • और अब वर्ष 2024 में फिर से धनेटा (हमीरपुर) के आर्यन सिंह ने एनडीए पुणे में प्रवेश पाकर देश सेवा का मार्ग चुना है।

इसके अतिरिक्त, वर्ष 2024 में सीडीएस परीक्षा के माध्यम से हमीरपुर के ऋषव कुमार ने OTA चेन्नई में प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति पाई है।

अकादमी के प्रबंध निदेशक आदित्य नन्दा ने जानकारी दी कि अप्रैल 2025 में हुई एनडीए की लिखित परीक्षा में अकादमी के छात्र कमलेश, रक्षित और दिव्यांश पुरी ने सफलता प्राप्त की है और अब वे SSB (सेवा चयन बोर्ड) की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा 17 मई 2025 को आयोजित बी.टेक. प्रवेश परीक्षा (HPCET) में अकादमी के छात्र गोपाल कृष्ण ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गोपाल ने कुल 600 में से 455 अंक अर्जित किए। वह बड़सर तहसील (हमीरपुर) के निवासी हैं।

इसी तरह, मई 2025 में आयोजित अखिल भारतीय मर्चेंट नेवी प्रवेश परीक्षा में भी अकादमी के पाँच छात्रों — कार्तिक, दिव्यांश, सूर्यांश, गुरुत्व और देवांश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चयन प्राप्त किया है।

उत्कृष्ट मार्गदर्शन व अनुशासन का परिणाम

 नन्दा ने बताया कि अकादमी में छोटे बैच, व्यक्तिगत मार्गदर्शन व अनुशासित वातावरण के कारण विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “आर्यनस दी गुरू हमीरपुर” शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित कर रहा है।