मुख्यमंत्री ने आदर्श वर्मा को भारतीय सेना में मेजर जनरल बनने पर दीं शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर जिला से संबंध रखने वाले आदर्श वर्मा को भारतीय सेना में मेजर जनरल बनने पर बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श वर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से न केवल जिला हमीरपुर बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। मेजर जनरल आदर्श वर्मा को विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा है और यह दर्शाती है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने आदर्श वर्मा के सफल कार्यकाल की कामना की।