भोरंज रोजगार मेले पर उषा बिरला का प्रहार – युवाओं की जिंदगियों से न खेलें सरकार

भारतीय जनता पार्टी नेत्री उषा बिरला ने भोरंज में रोजगार मेले को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते युवाओं की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। जिस प्रकार से रोजगार मेले को लेकर भ्रम की स्थिति बनाई गई, वह युवाओं के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है।”
उषा बिरला ने कहा कि एक ओर हमीरपुर से पांच बार सांसद रहे अनुराग ठाकुर लगातार युवाओं को नशे से दूर करने के लिए खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों और उनकी ‘प्रयास’ संस्था के माध्यम से लोकल युवाओं के रोजगार के लिए प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार अपने राजनीतिक हितों के चलते युवाओं के साथ अन्याय कर रही है।
उन्होंने प्रदेश में बढ़ते नशे पर भी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि “आज लड़का हो या लड़की, युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ रहा है। इसके लिए परिवारों, समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों को आगे आकर ऐसे अभियानों को चलाना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियां नशे से दूर रहें।”
उषा बिरला ने कहा कि युवाओं का शोषण रोकना और उन्हें सही दिशा देना सिर्फ सरकार की ही नहीं बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है।