बहुतकनीकी महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने ग्रामीणों को बताया जल संरक्षण का महत्व

ग्राम पंचायत बल्ह में उन्नत भारत योजना के अंतर्गत सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन

बहुतकनीकी महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने ग्रामीणों को बताया जल संरक्षण का महत्व
राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय हमीरपुर के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग ने निकटवर्ती ग्राम पंचायत बल्ह में उन्नत भारत योजना के अंतर्गत एक सामुदायिक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय के साथ संस्थान की सहभागिता को सुदृढ़ करना तथा जागरुकता और सहभागी गतिविधियों के माध्यम से समावेशी ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना था। यह कार्यक्रम ‘जल उत्सव’ थीम के अंतर्गत जल जीवन मिशन के अनुरूप आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जन-संवेदनशीलता विकसित करना, जल के महत्व को समझाना तथा समुदाय में जागरुकता फैलाना था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों को अपने घरों एवं आस-पास के क्षेत्रों में जल संरक्षण के विभिन्न सरल एवं प्रभावी तरीकों की जानकारी दी गई। जल की बचत और संसाधनों के सतत उपयोग पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा स्थानीय लोगों से संवाद किया गया तथा उनके द्वारा उठाई गई जल संबंधी समस्याओं और चिंताओं के समाधान का भी प्रयास किया गया, जिससे यह कार्यक्रम सहभागिता आधारित और उपयोगी सिद्ध हुआ। यह कार्यक्रम कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक वरुण गुप्ता, डॉ. अमित नैयर, रितेश अवस्थी, मुकेश भारद्वाज और शिव कुमार ने आयोजित किया। इस आयोजन के लिए सभी प्राध्यापकों एवं अन्य स्टाफ की सराहना करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर चंद्रशेखर ने कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक परिवार को सुरक्षित एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम संस्थान की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं तथा राष्ट्रीय विकास एवं जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं में उसकी सक्रिय भागीदारी को प्रतिबिंबित करते हैं।