पहचान स्कूल के बच्चों ने ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व

पहचान स्पेशल स्कूल, हमीरपुर के विशेष बच्चों ने ब्रह्माकुमारी संस्था के सहयोग से रक्षाबंधन का पावन पर्व हर्षोल्लास एवं अध्यात्मिक वातावरण में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा ईश्वर की महिमा व आत्मा-परमात्मा के शाश्वत संबंध की जानकारी देने से हुई। उन्होंने बच्चों को समझाया कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का त्यौहार नहीं, बल्कि यह आत्मा की ईश्वर से जुड़ाव और सुरक्षा के आध्यात्मिक सूत्र को भी दर्शाता है।
विशेष बच्चों ने ब्रह्माकुमारी बहनों को राखी बाँधी और मिठाई खिलाई। ब्रह्माकुमारी बहनों में बड़ी दादी ने सभी विशेष बच्चों और स्कूल स्टाफ को भी राखी बांधी और प्रसाद दिया ।
कार्यक्रम में बच्चों ने ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ कई प्रकार की गतिविधियां की और भजन कीर्तन पर डांस किया । जिससे वातावरण भावनात्मक और उमंग-उत्साह से भर गया।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने बच्चों को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया और उन्हें नैतिक मूल्यों, आत्म-सम्मान और ईश्वरीय प्रेम का महत्व समझाया। पहचान स्कूल की अध्यक्षा चेतना शर्मा ने सभी ब्रह्माकुमारी बहनों का आभार प्रकट किया और कहा कि यह आयोजन बच्चों के मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा। और आगे भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियाँ पहचान स्पेशल स्कूल द्वारा करवाई जाती रहेगी ।