कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय -धूमल

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को अपने आवास समीरपुर से प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। धूमल ने कहा कि इस कायराना हरकत में निदरेष पर्यटकों को निशाना बनाया गया, जिसमें कई लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मानवता पर एक सीधा प्रहार है। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस हृदयविदारक घटना की कड़े शब्दों निंदा करते हुए कहा कि यह न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की शांति व्यवस्था को चुनौती देने वाला कृत्य है। उन्होंने कहा कि निदरेष पर्यटकों की हत्या और घायलों की पीड़ा असहनीय है। ऐसे अमानवीय कृत्य को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। धूमल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।