टौणी देवी में बन रहे एन एच निर्माण के दौरान , तहसील, ब्लॉक , कृषि, उद्यान और आधार केंद्र जाने वाले लिंक रोड तोड़ दिए गए हैं । लोगों की मजबूरी यह है कि बुजुर्गों को व्हील चेयर पर उठाकर कर इन कार्यालयों तक पहुंचाया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान टूटे लिंक रोड के कारण लोग रास्तों के लिए तड़फ रहे हैं, पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। लोगों को तहसील और ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है ।
शनिवार को ठाना दरोगण गांव की सरोता देवी को इकेवाईसी के लिए अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने आधार केंद्र पहुंचना था। ब्लॉक मुख्यालय का लिंक रोड क्षतिग्रस्त होने से परिजनों को पहले व्हील चेयर का इंतजाम करना पड़ा तब जाकर सरोता देवी आधार केंद्र पहुंच पाई।
वहीं निर्माण कार्य के चलते पानी की मेन पाईप लाइन उहल रोड पर तोड़ दी गई है जिससे करीब एक दर्जन गांवों में पानी के लिए त्राहि त्राहि मच गई है।
इस बारे में ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविंद्र ठाकुर , पूर्व प्रधान जगदीश चंद चौहान , पूर्व प्रधान सरवन कुमार, अशोक कुमार , भूमि राज, सुरजीत, सुरेश कुमार, प्रमोद सिंह, राज कुमार इत्यादि ने बताया कि बेतरतीब निर्माणकार्य के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। कई घरों में एक एक माह से पानी नहीं आ रहा है। अब लिंक रोड तोड़ डाले हैं जिससे टैंकर तक मंगवाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क और पानी बहाल करने या फिर बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की बात कही है।
इस बारे विकास खंड अधिकारी बमसन वैशाली शर्मा ने बताया कि निर्माण कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर लिंक रोड को ठीक करने की बात की गई है। इस बारे उच्च अधिकारियों को भी बता दिया है।
एन एच निर्माण कंपनी के सुपर वाइजर श्री कांत ने बताया कि तहसील और ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले लिंक रोड के लिए जल्दी ही वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। टूटी हुई पेयजल पाइपें जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है।