एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर नालंदा कॉलेज में हुआ एक संगोष्ठी कार्यक्रम

एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर नालंदा कॉलेज में हुआ एक संगोष्ठी कार्यक्रम

एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर आज नादौन विधानसभा के नालंदा कॉलेज में एक संगोष्ठी का कार्यक्रम हुआ जिसकी पूर्व में रहे जिला अध्यक्ष एवं वन नेशन वन इलेक्शन के जिला संयोजक देशराज शर्मा की अध्यक्षता में हुआ इस में मुख्य वक्ता के रूप में नादौन विधानसभा के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सबसे पहले संयोजक देशराज शर्मा ने पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकवादियों द्वारा 26 बेगुनाह लोगों को जान से मारने पर गहरा शोक प्रकट किया है और 2 मिनट का मोन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विजय अग्निहोत्री ने कहा कि इस वन नेशन वन इलेक्शन संगोष्ठी का उद्देश्य एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रति जागरूकता फैलाना है। पूर्व विधायक ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जाए। इसके लिए शिक्षा, अर्थव्यवस्था और चिकित्सा क्षेत्र में सशक्ति करना जरूरी है। एक राष्ट्र एक चुनाव होने से बचने वाला धन विकास कार्यों में लगाया जाएगा। जिससे बार-बार होने वाले चुनावों से होने वाले खर्च को भी बचाया जा सकता है। और उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा बलों का तनाव भी कम होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में इस तरह के संगोष्ठी कार्यक्रम चला रही है ताकि देश के युवाओं और अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके। 

इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल मनु चौधरी पूर्व जिला भाजपा महामंत्री अजय रिंटू पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कपिल मोहन शामा और अन्य उपस्थित रहे।