आपदा से बचाव के लिए पहले से ही होनी चाहिए सुनियोजित तैयारी: सुरेश कुमार
विधायक ने भोरंज में की मानसून सीजन के लिए आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा

मॉनसून सीजन के दौरान भोरंज उपमंडल एवं विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुक्सान को कम करने तथा यहां आपदा प्रबंधन तंत्र एवं विभागीय समन्वय को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को लघु सचिवालय भोरंज में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधायक सुरेश कुमार ने की।
बैठक में मानसून के दौरान संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए विधायक सुरेश कुमार ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक उपकरणों, मशीनरी और जनशक्ति की उपलब्धता को सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि आम तौर पर हम आपदा के आने के बाद ही सक्रिय होते हैं। यदि संभावित आपदाओं से पहले ही कुछ आवश्यक प्रबंध कर दिए जाएं तो नुक्सान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। सभी विभागों एवं अधिकारियों को इस दिशा में प्रयास करने चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त करने, त्वरित टीमें गठित करने और उन्हें आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित करने के साथ-साथ विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए। विधायक ने आपदा प्रबंधन के कार्यों को बेहतर एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए नियंत्रण कक्ष और राहत शिविर स्थापित करने के संभावित स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान, जलभराव की स्थिति से निपटने, संपर्क मार्गों को सुचारू बनाए रखने तथा राहत एवं बचाव कार्यों के लिए संसाधनों की पूर्व व्यवस्था करने पर विशेष बल दिया और साथ ही, आमजन को समय रहते सतर्क करने के लिए सूचना तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गत मॉनसून से प्रभावित हुए संवेदनशील गांवों का विशेष ध्यान रखें ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में नुकसान को कम किया जा सके।
विधायक सुरेश कुमार ने जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के अधिकारियों को मॉनसून के कारण होने वाली बिजली व पानी की समस्याओं से निपटने के लिए उचित कार्य समय पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मॉनसून सीजन के दौरान जल जनित रोगों से बचाव के लिए जल शक्ति विभाग को जल भंडारण टैंकांे व नालियों की समय-समय पर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को दवाईयों की सप्लाई व खाद्य आपूर्ति विभाग को उपमंडल के दुर्गम व संवेदनशील स्थानों में राशन, तेल व गैस की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रखने को कहा।
बैठक में एसडीएम शशिपाल शर्मा ने विभिन्न प्रबंधों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, बीडीओ कुलवंत सिंह, बीएमओ डॉ. ललित कालिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।