अनुराग ठाकुर ने समीरपुर से दो ट्रक राहत सामग्री आपदाग्रस्त मंडी को भेजी

अनुराग ठाकुर ने NHAI अधिकारियों के साथ बैठक में जनहित के मुद्दों को उठाया, जल्द निस्तारण का दिया निर्देश

अनुराग ठाकुर ने समीरपुर से दो ट्रक राहत सामग्री आपदाग्रस्त मंडी को भेजी

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज अपने समीरपुर स्थित आवास पर स्थानीय जनता से मिलकर जनसमस्याओं की सुनवाई की। कई शिकायतों और समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निपटारा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुबह अनुराग सिंह ठाकुर से भाजपा हिमाचल के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधानसभा स्पीकर व सुलह से विधायक विपिन परमार ने समीरपुर में भेंट कर विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। देवभूमि हिमाचल में बाढ़, बारिश व प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे मंडी ज़िले के लिए अनुराग सिंह ठाकुर ने दो ट्रक राहत सामग्री को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इन ट्रकों में आपदा प्रभावितों के लिए गद्दे, कंबल, बाल्टी, बर्तन व अन्य गृहपयोगी वस्तुएँ हैं जोकि सराज के विभिन्न गांवों में वितरित की जाएगी ताकि पीड़ित परिवारों को तुरंत सहायता पहुंच सके। अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश में बाढ़ व बारिश की मार झेल रहे क्षेत्रों में लगतातार आपदा प्रभावितों को मदद पहुँचाने का काम कर रहे हैं। प्राकृतिक आपदा के चलते लोगों की घर-गृहस्थी बिखर जाने से हुए नुक़सान को देखते हुए अनुराग ठाकुर द्वारा लगातार बर्तन, गृहउपयोगी सामान, दवाएँ व सेनेट्री पैड के वितरण का काम किया जा रहा है। अनुराग सिंह ठाकुर मंडी द्वारा पीड़ितों के लिए 

1000 बैग, 2000 कॉपी, 2000 पेंसिल, 1000 बॉक्स, 1000 पेन, 1000 शार्पनर, 5000 बिस्किट पैकेट, 5000 प्रोटीन बॉक्स

1000 क्लिप बोर्ड कल मंडी में वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त अनुराग सिंह ठाकुर ने समीरपुर विश्रामगृह में NHAI अधिकारियों के साथ बैठक कर जनहित के मुद्दों को उठाया। 

अच्छी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध सड़कों का जल्द निर्माण हो,लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो, जिन मकानों पर डंगे नहीं लगे हैं वहाँ डंगे लगाए जाएँ, बारिश के समय में होने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण हो यह इस बैठक का मुख्य एजेंडा था। अनुराग सिंह ठाकुर ने विभागीय अधिकारियों से इन समस्याओं पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाई का निर्देश दिया।