आपदा में भेदभाव के आरोप दुर्भाग्यपूर्ण, जयराम ठाकुर राजनीति छोड़ राहत कार्य में दें सहयोग: प्रेम कौशल

मंडी ज़िला के सिराज विधानसभा क्षेत्र और अन्य स्थानों पर बारिश एवं बाढ़ से हुए जान माल के नुकसान से उत्पन्न स्थितियों के मद्देनजर सरकार, प्रशाशन और आम जनता ने पूरी संवेदनशीलता के साथ सहयोग तथा योगदान देने का कार्य किया है और सिराज विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप में जयराम ठाकुर की मानसिक वेदना को भी भली प्रकार समझा जा सकता है परंतु वर्तमान परिस्थिति में जयराम ठाकुर द्वारा सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाने का वक्तव्य बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है!प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि जयराम ठाकुर केंद्र सरकार से आर्थिक मदद प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात करने की बात कर रहे हैं परन्तु मुख्यमंत्री के उदारतापूर्ण प्रस्ताव पर जिसमें उन्होंने भाजपा नेताओं के नेतृत्व में ही दिल्ली जा कर केंद्र से आर्थिक सहायता प्राप्त करने का अनुरोध करने की बात कही थी जयराम खामोश हैं। कौशल ने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस की सरकार सिराज विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश की जनता की मुश्किलात एवं दर्द को एक समान नजर से देखती है और समान दृष्टिकोण से ही सबकी सहायता करने के लिए कृत संकल्प है परंतु जयराम ठाकुर को यदि इस विषय पर सवाल ही करने हैं तो अभिनेत्री से नेत्री बनी इस लोकसभा क्षेत्र की भाजपा सांसद कंगना रनौत से करें जिसने इस पूरी स्थिति का उपहास उड़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि 2023 में प्रदेश में आई इतिहास की सबसे बड़ी और दर्दनाक आपदा के समय जयराम ठाकुर का नजरिया अलग था उस आपदा के एवज में 95000/करोड़ के अनुमानित नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र ने दो वर्ष उपरांत मात्र 2006/ करोड़ रुपए ही उपलब्ध करवाए हैं उसमें भी कई शर्तों के साथ प्रदेश सरकार के हाथ बांध दिए गए हैं। कौशल ने कहा कि जयराम ठाकुर अपने ही क्षेत्र के आपदा ग्रस्त लोगों की परिस्थिति का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास करने की बजाए अधिकारियों से सहयोग प्राप्त कर लोगों को राहत पहुंचानेऔर मुख्यमंत्री से मिलकर तमाम हालात पर सकारात्मक चर्चा कर प्रभावित लोगों के ज़ख्मों पर मरहम लगाने का कार्य करें।